बुधवार, 29 जुलाई 2015

आस्तीन के कुकरमुत्ते

आस्तीन के कुकुरमुत्ते,,,

अमन के चमन से मकरन्द चुरा के
कुछ मक्खियों ने मुल्क में छत्ते सजा लिए

हर राग पे बेराग गीत भिनभिना के         
वे सोचते है सबके छक्के छुड़ा दिए

जयचन्द्र या जाफर,,आजमी या भूषण
अनुभव फिर आस्तीन में कुकुरमुत्ते ऊगा लिए

अनुभव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें