सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

राम

मुँह में है श्री राम ,,
बगल में रावण है
मंदिर में  श्री राम
शहर में रावण है
व्याकुल है श्री राम
मचलता रावण है
सिमटे है श्री राम
की चलता रावण है
पूजा में श्री राम
और हंसता रावण है
कब होगा काम तमाम
न जलता रावण है





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें