बुधवार, 29 जुलाई 2015

आस्तीन के कुकरमुत्ते

आस्तीन के कुकुरमुत्ते,,,

अमन के चमन से मकरन्द चुरा के
कुछ मक्खियों ने मुल्क में छत्ते सजा लिए

हर राग पे बेराग गीत भिनभिना के         
वे सोचते है सबके छक्के छुड़ा दिए

जयचन्द्र या जाफर,,आजमी या भूषण
अनुभव फिर आस्तीन में कुकुरमुत्ते ऊगा लिए

अनुभव

मंगलवार, 28 जुलाई 2015

राजश्व राज

राजश्व राज,,,
घर घर गूंजे बी वन ,,,काठी में नामान्तरण
छट्टी में बटवारा,,,,फेरो में सीमांकन
आधार नही सबको  खसरा नम्बर से पहचाने
आयकर रिटर्न से पहिले आये लगान पटाने
कार्नवालिस की कसम है सबको ऐसी लगाओ आग
तहसील दार को देख के बोले भाग मिल्खा भाग???

अनुभव

सोमवार, 27 जुलाई 2015

अलविदा महामहिम

अलविदा महामहिम,,,

सागर की एक लघु मोती की ज्योति,,
अंतरिक्छ तक फ़ैल गई,,,
वो मुक्ता जब मुक्त हुई
बादल बन कर ,,अरबो आँखों से बरसी,,
महानायक ,,,अन्अंतिम सलाम
मानसून सा फिर ,,,लौट आना कलाम

अनुभव

















रविवार, 26 जुलाई 2015

बीइंग ह्यूमन

मुल्क में
आतंकी फांसी पे ही झूलेगा
सम्वेदनाओं के झूले में नही
गुनाह अदालतें तय करेगी
मजहबी कुनबें नही
भाई हो या भाईजान
सरहद पार से दुआयें लें
असला नही ,,,
बीइंग ह्यूमन ,,,,
दिस इस मेटर ऑफ़ जस्टिस
फूहड़ मनोरंजन का मसला नही

अनुभव

सोमवार, 20 जुलाई 2015

संसद में मानसून

संसद में मानसून,,

प्रश्नो के उत्तर भी प्रश्न है
कुरुछेत्र मे सभी कृष्न है
आरोप पे प्रत्यारोप शेष है
अधिनियम का पर्याय अध्यादेश है
सत्र के समर का यही सार है
एकमात्र समाधान बहिष्कार है

बुधवार, 1 जुलाई 2015

तोन्द

कभी बढ़ी तोन्द से टपकती थी रईसी,,अनुभव
ऐप्स गिन कर तो मजदूर तय होत थेे ,
आज रईसों ने पसीना बहा कर ऐप्स बना लिए,,,
और मजदूरों ने दो रूपये के चावल से फुला ली तोंद ,,,,